अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, बिहार सिवान के चार लोगों की मौत

591

 

नयी दिल्ली/लखनऊ : बिहार के सिवान के चार लोगों की उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। सभी मृतक एक बोलेरो वाहन से सिवान से यूपी में अमेठी जगदीशपुर जा रहे थे। लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर अयोध्या के निकट आज सुबह उनकी बोलेरो यूपी रोेजवेज की बस से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है।

पुलिस ने बताया कि बोलेरो सवार बिहार के सीवान जिले से अमेठी जगदीशपुर जा रहे थे. वहीं, कैंट डिपो की बस गोरखपुर जा रही थी. जिला सिवान के गांव मधवापुर थाना सिसवन के रहने वाले छोटेलाल यादव परिवार सहित बोलेरो से जगदीशपुर अमेठी जा रहे थे. वह सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं.
बोलेरो राजकुमार पुत्र छोटे लाल यादव चला रहे थे. बोलेरो में उनकी मां (50 वर्ष), पत्नी देवी, बहन प्रियंका (25 वर्ष), भाई अशोक कुमार व भांजा सवार थे.
तभी लखनऊ- गोरखपुर हाइवे पर सुबह 3:30 बजे रोडवेज बस से उसकी भिड़ंत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने क्रेन की मदद से बोलेरो का रेस्क्यू किया. इसके बाद बोलेरो से चार डेड बॉडी निकाली गई.