अररिया में प्राइवेट फाइनेंस बैंक में हथियारबंद लुटेरों ने बोला धावा, 76 हजार कैश लूटे

337

अररिया में दो बाइक सवार चार हथियारबंद लुटेरों ने भरगामा बाजार स्थित प्राइवेट फाइनेंस बैंक सैटिन क्रेडिट केअर नेटवर्क लिमिटेड  में धावा बोला। लुटेरों ने ग्राहकों और बैंककर्मी को बंधक बनाकर 76 हज़ार 65 रुपये लूट लिए। बताया गया कि इस दौरान दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने एक चक्र गोली भी चलाई। हालांकि गोली किसी को नही लगी।

अपराधी चार की संख्या में थे जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे। पैसा लूटने के अलावा अपराधियों ने शाखा से तीन बैग, तीन मोबाइल, चेक बुक आदि भी अपने साथ लेते गए। हालांकि सुपौल जिलान्तर्गत गोविंदपुर साइफन के पास लावारिस हालत में मिले बैंक से लुटे गए दो बैग को ग्रामीणों ने बरामद कर पुलिस को सौपा दिया।

शाखा प्रबंधक कमलेश यादव ने बताया कि सोमवार की देर शाम सहायक मैनेजर सत्यनारायण पांडेय एवं अन्य कर्मियों के साथ कागजात का मिलान कर रहे थे। इसी दौरान चार की संख्या में सशस्त्र अपराधी बैंक परिसर में घुस गए। इसके बाद सभी गन प्वाइंट पर लेकर बैंक के काउंटर में रखे 76 हज़ार 65 रुपये के अलावे  तीन बैग, तीन मोबाइल एवं चेक बुक लेकर चले गए। बैंक परिसर के बाहरी गेट को भी बदमाशों ने बाहर से बंद कर दिया। श्री यादव ने बताया की बैंक के माध्यम से महिलाओं को समूह ऋण दिया जाता है।

इधर पुलिस ने जदिया थाना क्षेत्र से बैंक से संबंधित कागजात को लावारिस अवस्था में मिलने कही। भरगामा थानेदार उमेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी।