अरवल : छात्रवृत्ति के नाम पर चल रहा है लूट खसोट का धंधा !!

534

तबरेज़ अंसारी

अरवल : जिला में छात्रवृत्ति में लूट केलिए दलालों का चल रहा है गांव गांव का दौरा।
अरवल जिला के रोहाई गांव में 50% पर छात्रवृत्ति निकालने के नाम पर फ़र्जी वाड़े दलालों का टीम चल रहा है, जो गांव के भोले भाले छात्रों एवं अभिभावकों को बरगला कर 30 से 50% तक कमीशन पर छात्रवृत्ति निकालने केलिए बैंक पासबुक, आधार कार्ड का फ़ोटो कॉपी और मोबाईल नम्बर लेकर किसी वर्ग का छात्र हो उनके एकाउंट पर छात्रवृत्ति पैसा डलवाने की गरंटी पे काम कर रहे हैं,।
बताया जा रहा है के इसका एक बहुत बड़ा गिरोह चल रहा है जो गांव गांव में सक्रीय है।
इसकी सूचना मिलते ही कुछ पत्रकारों ने रोहाई गांव पहुँचा लेकिन जलसाजों को इसकी भनक सायद पहले ही लग गई थी वो मौके से निकलने में कामयाब हो गए।
इसकी जानकारी मिलने पर जमीयत उलेमा के जिला जेनरल सिकरेट्री मौलाना तय्यब मजहरी ने रोहाई गांव पहुँच कर घटना का जायजा लिया,और लोगो को आगाह किया ऐसे जलसाजों से बचें, जलसाजों के चक्कर मे न आए।
अगर इस तरह के घटना दोबारा कहीं नजर आए तो फौरन नजदीकी थाना को सूचना, मौलाना तय्यब के साथ मौके पर सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी भी मौजूद थे।