अहमदाबाद : बंद हो चुके हजार और 500 के नोटों के 50 लाख रुपये जब्त, दो गिरफ्तार

455

अहमदाबाद: अहमदाबाद में फिर एक बार 500 और 1000 के पुराने नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से करीब 50 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त किए गए हैं. पुलिस नोटों के स्रोत और उनको बदलवाने वाले के बारे में पता करने में जुटी है.

अहमदाबाद रूरल पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पुराने नोटों को गैरकानूनी रूप से बदलवाने का कारोबार कर रहे हैं. वे नोट बदलवाने के लिए आने वाले हैं. इस जानकारी के आधार पर अहमदाबाद रूरल पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई. आज सुबह शहर के बाहरी हिस्से सनाथल सर्किल पर दो लोग कार में से दो बाक्स लेकर उतरे. पूछताछ करने पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. बाक्सों की जांच की गई तो उनमें करीब 50 लाख रुपये के पुराने नोट पाए गए. हालांकि पुलिस दोनों को पकड़ने में कामयाब रही, लेकिन पुलिस को देखकर कार का चालक भाग गया.

हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान शांतिभाई चूड़ासामा और हबीब समा के तौर पर की गई है. दोनों अहमदाबाद शहर के निवासी हैं. आरोपियों के पास मिले नोटों का कुल मूल्य 49.93 लाख रुपये है. पुलिस अब जांच कर रही है कि आरोपी आखिर यह पैसा कहां से लाए और कैसे, किससे बदलवाने वाले थे?