योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम ने संडे की शुरुआत गोशाला में गायों को चारा खिलाकर की. इसके बाद करीब साढ़े नौ बजे उनका जनता दरबार सजा. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये दूसरा गोरखपुर दौरा है.
उपलब्धियों का बखान
दोपहर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के सलेमपुर में दिव्यांगों को उपकरण बांटे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपनी सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनवाईं और जनता से किये वादे दोहराए. प्रधानमंत्री मोदी को दिव्यांगों का हमदर्द बताते हुए योगी ने कहा कि उनकी सरकार भी दिव्यांगों को स्वावलंबी बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. उन्होंने याद दिलाया कि राज्य सरकार ने दिव्यांगों की मासिक पेंशन 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की है. योगी ने ऐलान किया कि तहसील दिवस पर दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं का ऐलान होगा. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को 120 दिनों के भीतर सुलझाने का वादा भी किया.
योगी ने कहा कि हम 120 दिनों के भीतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्या को हल करेंगे, जो आज यहां आए हैं. मैं उन्हें वादा करता हूं. उन्हें चिंतित नहीं होना चाहिए.
किसानों की हालत सुधारने का वादा
किसानों से जुड़े मुद्दे मुख्यमंत्री के भाषण में छाए रहे. उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को अब तक 5500 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और चीनी मिलें इसी वित्तीय वर्ष में उनका बकाया चुकाएंगी. उन्होंने चीनी मिलों का पूर्वी यूपी की अर्थव्यस्था का आधार बताया और कहा कि पूर्वी यूपी की बंद चीनी मिलों को जल्द दोबारा शुरू करवाया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के मुताबिक चीनी मिलों की दशा सुधारने के लिए एक हाईपावर कमेटी बनाई गई है. साथ ही किसानों को गेहूं पर मिलने वाले समर्थन मूल्य में भी 10 रुपये का इजाफा किया गया है. मुख्यमंत्री का कहना था कि गरीबी की रेखा से नीचे रह रहे लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा.
क्या है आज का कार्यक्रम?
देवरिया से लौटने के बाद योगी बशारतपुर में एक कार्यक्रम में शरीक होंगे. इसके बाद शाम 4:30 से 5:30 तक जीडीए सभागार में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. शाम को छह बजे मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएंगे.