आखिरकार नीलाम हो गई दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां, एसबीयूटी ट्रस्ट ने खरीदा

831

मुंबई: भगोड़े दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित प्रॉपर्टी की चल रही नीलामी में उसकी तीनों संपत्तियों को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेन्ट ट्रस्ट (एसबीयूटी) ट्रस्ट ने खरीद लिया है. मिल रही जानकारी मुताबिक तीनों ही संपत्तियां 11 करोड़ में बिक गई हैं. हालांकि अभी इसकी कीमत की खबर पूरी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

कितना था नीलाम होने वाली दाऊद की प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइसआज नीलाम होंगी दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां, ऑनलाइन भी लगेगी बोली

पाक मोडिया स्ट्रीट पर बनी डामबर वाला बिल्डिंग का रिजर्व प्राइस 1 करोड़ 55 लाख 76 हजार थी.

भिंडी बाजार में ही बने होटल रौनक अफरोज के लिए 1 करोड़ 18 लाख की रिजर्व प्राइस रखी गई थी

पाकमोडिया स्ट्रीट पर बने शबनम गेस्ट हाउस के लिए 1 करोड़ 21 लाख 43 हजार का प्राइस रिजर्व किया गया था.

आखिरकार बिक गईं संपत्तियां

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार इन संपत्तियों को बेचने की कवायद की जा चुकी है. लेकिन ये प्रचार का हिस्सा मात्र बनकर रह गई थीं. जिन लोगों ने पहले बोली लगाई  थी वह पैसा नहीं दे पाए थे लेकिन उनका मीडिया में प्रचार जरूर हो गया था.