“आतिथ्य श्री” स्कालरशिप, स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत LBIIHM देगा “आतिथ्य श्री” 30 प्रतिशत स्कालरशिप

648

नयी दिल्ली: होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक सफल जगह बनाने वाला लक्ष्य भारती
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट, एल.बी.आई.आई.एच.एम. ने इस साल
दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को “आतिथ्य श्री” स्कालरशिप देने की योजना की शुरुआत की
है। इस योजना के तहत 12वी पास करके बी.एससी और एम.एससी इन होटल मैनेजमेंट
में दाखिला लेने वाले छात्रों को 30 प्रतिशत स्कालरशिप देने का प्रावधान शुरू किया है।
एक सर्वे के दौरान पता चला है कि सालाना 15 प्रतिशत की दर से इंडियन होटल इंडस्ट्री
में बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर एक्सपर्ट्स की माने तो इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोगो के
लिए यह करियर आप्शन सबसे बेहतर साबित होगा और यह स्कालरशिप इसे आगे बढ़ने
में मददगार साबित होगी। होटल मैनेजमेंट की फील्ड में फॉरेन इंडस्ट्रीज भी काफी रुझान
दिखा रहीं है, वो इंडियन इंडस्ट्रीज से अनुबंध बनाकर स्टूडेंट्स को खासा प्लेसमेंट्स दे रहें
हैं। एल.बी.आई.आई.एच.एम. के डायरेक्टर कमल कुमार का कहना है कि ये स्कालरशिप
योजना इस तरह से डिजाईन की गयी है कि दाखिला लेने वाले हर छात्र को कम से कम
10 प्रतिशत स्कालरशिप का लाभ अवश्य मिलेगा। इस स्कालरशिप के तहत स्टूडेंट्स
पढाई के दौरान हर सेमेस्टर में इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।