‘आप’ नेता ने की जामिया में स्लो वोटिंग की शिकायत, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

285

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। कुछ पोलिंग बूथों पर धीमी गति से मतदान होने के चलते मतदान केंद्रों के बाहर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस बीच ओखला विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले जामिया मिडिल स्कूल के पोलिंग बूथ में गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान के इलेक्शन एजेंट ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार, ‘आप’ प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान के इलेक्शन एजेंट फिरोज अहमद ने शनिवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर  जामिया मिडिल स्कूल के पोलिंग बूूथ संख्या 53, 54, 56 और 115 पर धीमी गति से मतदान शिकायत की है। इसके लिए उन्होंने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए चुनाव आयोग से इस पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है।

दिल्ली की 70 सीटों पर जारी विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), मुख्य विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दिल्ली में आज 1.47 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए दिल्ली में 2,689 स्थानों पर कुल 13,750 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उम्मीद है कि ‘आप’ दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाएगी 

नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सिविल लाइंस इलाके के राजपुर परिवहन प्राधिकरण मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला। केजरीवाल के साथ पत्नी सुनीता और बेटे पुलकित भी थे। मतदान के लिए जाने से पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाएगी।

2015 के चुनाव में आप को मिली थी 67 सीटें

गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं भाजपा को तीन सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल सकी थी। इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015

राजनीतिक दल सीटें वोट प्रतिशत
AAP 67 54.3%
BJP 03 32.3%
CONGRESS 00 9.7%
OTHERS 00 10.7%