‘आप’ विधायक आतिशी मार्लेना को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटाइन

273

दिल्ली में बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस ने अब कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आतिशी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। मंगलवार को उन्होंने सर्दी-खांसी के साथ कोरोना जैसे लक्षण नजर आने के बाद अपना COVID-19 टेस्ट कराया था, आज आई उसकी रिपोर्ट में आतिशी के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल आतिशी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने के कामना की है। केजरीवाल ने कहा,”कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी जी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी”

दिल्ली में कोरोना के मामले 44,000 के पार 

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1,859 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,000 के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही राजधानी में इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,837 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 93 मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 1859 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार, महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1837 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,688 हो गई है।