आमिर खान की ‘दंगल’ ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना ‘बाहुबली’ के लिए होगा मुश्किल

504

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ बॉक्सऑफिस का सरताज साबित हुई है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस भारतीय फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है, जिसे तोड़ पाना दूसरी फिल्मों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन साबित हो सकता है. ‘दंगल’ के साथ फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ ने वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कमाई की है. पहले ‘बाहुबली 2’ फिर ‘दंगल’ 1500 करोड़ में शामिल होने वाली भारतीय फिल्में बनीं. लेकिन अब कमाई के मामले में ‘दंगल’ ने ‘बाहुबली 2’ को काफी पीछे छोड़ दिया है.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दंगल’ 301 मिलियन डॉलर (1933 करोड़ रुपये) कमाकर दुनियाभर में पांचवीं सबसे बड़ी गैर अंग्रेजी फिल्म बन गई है (जल्द ही फिल्म 2000 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.) भारत से आगे दो फिल्में चीन, एक जापान और एक फ्रांस की हैं. ‘दंगल’ अभी भी कमाई कर रही है. ‘दंगल’ के आगे ‘द मर्मेड’, ‘मोंस्टर हंट’, ‘द इनटचेबल्स’, ‘योर नेम’ फिल्में हैं. इसके साथ ही ‘दंगल’ पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसके नाम ये रिकॉर्ड है.

सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 5 गैर अंग्रेजी फिल्में
1. द मर्मेड (चीन) – 553 मिलियन डॉलर (2016 में रिलीज)
2. द इनटचएबल्स (फ्रांस) – 427 मिलियन डॉलर (2012 में रिलीज)
3. मोंस्टर हंट (चीन) – 386 मिलियन डॉलर (2016 में रिलीज)
4. योर नेम (जापान) – 354 मिलियन डॉलर (2017 में रिलीज)
5. दंगल (भारत) – 301 मिलियन डॉलर (2016 में रिलीज)

‘दंगल’ भारत में 23 दिंसबर, 2016 और चीन में 5 मई को करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. एक महीना बीत जाने के बाद भी यह फिल्म चीन में 7000 से ज्यादा स्क्रीन पर तेजी से दौड़ रही है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस रफ्तार से ‘दंगल’ चीन में कमाई कर रही है, उस हिसाब से फिल्म 10 से 15 मिलियन डॉलर और अपने खाते में बटोरेगी. ऐसे में फिल्म ‘योर नेम’ को पछाड़कर चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन सकती है.

baahubali 2 dangal

बात करें, ‘दंगल’ और ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ के रिकॉर्ड की तो इनकी कमाई में लगभग 250 करोड़ का फासला है. जिस रफ्तार से ‘दंगल’ तेजी से चीन के सिनेमाघरों में दौड़ रही है. उम्मीद है कि जुलाई के अंत तक दोनों फिल्मों की कमाई में 320 करोड़ से ज्यादा का अंतर हो जाएगा. ‘दंगल’ द्वारा स्थापित किया गया यह रिकॉर्ड ‘बाहुबली 2’ के लिए तोड़ना मुश्किल हो सकता है.

फिल्म ‘दंगल’ की तारीफ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी दिल खोलकर कर चुके हैं. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उन्होंने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ देखी और उन्हें यह पसंद आई. चीन के बाद ‘दंगल’ हांगकांग में रिलीज होने वाली है. खबरों के मुताबिक, 31 अगस्त को फिल्म हांगकांग में रिलीज होगी.

aamir zaira dangal‘दंगल’ के एक सीन में आमिर खान.

बताते दें, ‘दंगल’ भारतीय पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट की कहानी है. गीता फोगाट ने 2010 में हुए कॉमनवेल्‍थ खेलों में कुश्ती में देश को पहला स्‍वर्ण पदक दिलाया था. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान ने महावीर फोगाट का किरदार निभाया है. उनकी बेटियों के रोल में फातिमा सना शेख और सनाया मल्होत्रा दिखी हैं.