आम आदमी पार्टी में बड़े बदलाव के आसार, कुमार विश्‍वास को झटका

484

पंजाब और दिल्ली नगर निगम चुनाव हारने के बाद अब आम आदमी पार्टी संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है. विधायकों और कार्यकर्ताओं से करीब 28 राउंड की बातचीत के बाद शनिवार शाम को दोबारा अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों से मिल रहे हैं. कहा जा रहा है कि दिल्ली में बूथ लेवल पर संगठन को मजबूत करना पहली प्राथमिकता होगी. पार्टी ये भी कोशिश कर रही है कि नेताओं के मतभेद मीडिया के सामने न आने पाए. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी गोपाल राय का कहना है कि पार्टी के संगठन को मजबूत करना पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए पार्टी ने कवायद शुरू कर दी है.

कुमार विश्वास के भरोसेमंद गायब
दिल्ली विधानसभा की बनाई गई छह कमेटियों में कुमार विश्वास के भरोसेमंद विधायकों को जगह नहीं मिली है. इन विधायकों में अलका लांबा, भावना गौड़, सोमनाथ भारती, राजेश ऋषि और मनोज आदर्श शामिल है. जबकि पिछले दिनों कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाने वाले विधायक अमानतुल्लाह को प्राइवेट मेंबर बिल की कमेटी में जगह दी गई है. जबकि पिछले दिनों इन्हें निलंबित कर दिया गया था. इसी तरह एससी एसटी वेलफेयर कमेटी में यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे संदीप कुमार को भी जगह दी गई है. जबकि इन्हें भी पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया था. अब गोपाल राय का कहना है कि कमेटियों में किसे रखना है किसे नहीं ये दिल्ली विधानसभा के स्पीकर का विशेषाधिकार होता है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नही हैं.