आरिफ कमाल विकासशील इन्सान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के रूप में मनोनीत।

742

पटना में पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी के आवास पर हुई कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय, क्षेत्र में खुशी की लहर
पटना, 14 मार्च: विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंत्री मुकेश सहनी के आवास पर हुई, जिसमें एक नई राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मोहम्मद आरिफ कमाल को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। यह ध्यान रहे की आरिफ कमाल वीआईपी की स्थापना के समय से ही जुड़े हुए हैं और वह मुकेश सहनी के करीबी सहयोगियों में से एक हैं। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति को लेकर बिहार सहित पूरे देश में खुशी की लहर है। आरिफ कमाल ने वादा किया है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के सभी गंभीर मुद्दों को उठाएंगे और उनके समाधान के लिए प्रयास करेंगे और हमारी पार्टी बिहार विधानसभा में भी इन मुद्दों को उठाने का हमेशा काम करेगी, और निश्चित रूप से सरकार से सारी समस्याओं को समाधान कराने की कोशिश किया जाएगा। आपको बता दें कि आरिफ कमाल वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मनोनीत किए जाने के बाद मिथिला और इनके गृह जिला मधुबनी से आशीर्वाद और बधाई देने का सिलसिला जारी है क्योंकि आरिफ कमाल जी एक बहुत ही छोटे से गांव उसराही से संबंध रखते हैं जो बिस्फी प्रखंड के अंतर्गत आता है इस क्षेत्र से कोई भी आज तक किसी भी पार्टी में राज्य स्तर तक का भी पद प्राप्त नहीं कर पाया है इसलिए मधुबनी जिला वालों के लिए बड़े गर्व की बात है कि आरिफ कमाल जी अपनी क्षमता और प्रतिभा के कारण यहां तक पहुंचे हैं |