आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का डेट फाइनल, तैयारियां शुरू

440

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को एक दूसरे को डेट करते हुए लगभग दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. इस बीच बॉलीवुड की इस हॉट जोड़ी की शादी को लेकर कई तरह की खबरें कई बार आयीं. आखिर फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार है. बहरहाल, इस बार इनकी शादी की डेट पक्की होने का दावा किया जा रहा है.

जी हां, फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने ‘ओपन’ मैगजीन में लिखे अपने कॉलम में खुलासा किया है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस साल दिसंबर में शादी करेंगे. उन्होंने लिखा है- इस साल दिसंबर में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज होने के बाद दोनों की शादी होगी. फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस बीच शादी की तैयारियां चल रही हैं. रिश्तेदारों से कहा गया है कि समारोह की डेट्स के लिए समय निकालें.