इंफोसिस ने किया चौथी तिमाही का परिणाम घोषित, मुनाफा 28 प्रतिशत घटा

340
नई दिल्ली: वित्तवर्ष 2018 की चौथी तिमाही के लिए आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने परिणाम बताए हैं. इसके अनुसार मुनाफा 28 फीसदी घटकर 3,690 करोड़ रुपये हो गया है. वित्तवर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 5,129 करोड़ रुपये था. इसी के सात इंफोसिस ने 20.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की आय 1.6 फीसदी बढ़कर 18,083 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 17,794 करोड़ रुपये रही थी. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 275.5 करोड़ डॉलर रही थी.

कंपनी के सीईओ सलिल पारेख के कार्यकाल का यह पहला परिणाम है. विशाल सिक्का के बाद पारेख कंपनी के दूसरे नॉन-प्रमोटर सीईओ हैं. इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2018 में आमदनी में बढ़ोतरी का अनुमान घटाया था. मार्केट एनालिस्टों का मानना है कि वित्त वर्ष 2019 के लिए कंपनी 5-8 पर्सेंट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस कॉन्सटेंट करेंसी दे सकती है.