इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा-मथुरा में नहीं बनने देंगे डेरा सच्चा सौदा जैसे हालात

490

इलाहाबाद (जेएनएन)। भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में अवैध कब्जों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बेहद गंभीर है। मथुरा में करीब डेढ़ वर्ष पहले अवैध कब्जा हटाने के मामले में रामवृक्ष यादव के साम्राज्य को खत्म किया गया था। हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से मथुरा में यूपीएसआइडीसी की जमीन खाली कराने को कहा है।

मथुरा में इस समय बाबा जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्थान के पास बड़ी मात्रा में जमीन है। यह जमीन उन्होंने अवैध रूप से कब्जा कर रखी है। कोर्ट इसको लेकर बेहद गंभीर है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार को जय गुरुदेव संस्थान के कब्जे से यूपीएसआइडीसी की जमीन को छुड़ाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने साफ कहा है कि हम प्रदेश के मथुरा में डेरा सच्चा सौदा जैसे हालात नहीं बनने देंगे।

यमूर्ति अरुण टंडन तथा न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा ने मुख्य सचिव को एक हफ्ते में अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट 18 सितम्बर को तलब की है। इसके साथ ही कोर्ट ने यूपीएसआइडीसी को पांच पार्कों की बहाली का निर्देश भी दिया है।