ईद की तैयारियां नहीं ,ज़रूरतमंदों की मदद में जुटी है मुस्लिम समाज के युवा

513

प्रयास संस्था के संस्थापक शादाब अख्तर और संचालक अंजुम जसीम ईद के तैयारियों को किनारा कर के कई दिनों से दूर दराज से अपने घर आ रहे प्रवासियों के खाने पीने के इंतेजाम में जुटा हुआ है , संघटन के सदस्यों के साथ ये लोग हर रोज हाईवे पे जाकर ट्रक, बसो, निजी वाहन पर सवार लोगो को खाना पीना मुहैया करा रहे है मौके शादाब अख्तर ने कहा की गरीब, और मजदूर भूखा ना रह पाए बस इतनी तमन्ना है मेरी ।


प्रयास संस्था

हमारी संस्था प्रयास शुरू से लोगो की सेवा में जुटी है,हमारी एक छोटी से कोशिश है समाज के नीचे पायदान के लोगो तक पहुंचना और उनको सुविधाएं मुहैया कराना।हम अभी हाईवे पे लोगो को पानी और खाना मुहैया करा रहा है।लोगो को बहुत परेशानी की समस्या हो रही लोगो बहुत दूर प्रदेश से अपने घर वापस आ रहे है कितने पैदल ही आ रहे तो कोई रिक्शा ठेला या साइकिल से आ रहे है ।ऐसे में हमारा दायित्व ही नहीं कर्तव्य बनता है ऐसे लोगो को मदद करना है।वहीं काम हमारी संस्था कर रही है।प्रयास ग्रुप के संचालक अंजुम जसीम ने कहा हम निस्वार्थ सेवा ऐसे लगे हुए है लोगो की सेवा करने में सेवा ही संकल्प है।हम हमारी टीम पूरी जोश से हर रोज जरूरतमंदो तक जाती है और उन्हें राशन पानी भोजन मुहैया कर रही है।प्रयास ग्रुप के सदस्य अशरफ उमर,सोनू यादव इत्यादि युवा भी लगे हुए है इस कोरोना जैसी महामारी में लोगो को मदद पहुंचने में।


प्रयास संस्था

वहीं काम हमारी संस्था कर रही है।प्रयास ग्रुप के संचालक अंजुम जसीम ने कहा हम निस्वार्थ सेवा ऐसे लगे हुए है लोगो की सेवा करने में सेवा ही संकल्प है।हम हमारी टीम पूरी जोश से हर रोज जरूरतमंदो तक जाती है और उन्हें राशन पानी भोजन मुहैया कर रही है।प्रयास ग्रुप के सदस्य अशरफ उमर,सोनू यादव इत्यादि युवा भी लगे हुए है इस कोरोना जैसी महामारी में लोगो को मदद पहुंचने में।