उज्ज्वला योजना के तहत दो साल में 3.60 करोड़ गैस कनेक्शन

678

उज्ज्वला योजना के तहत दो साल में 3.60 करोड़ गैस कनेक्शन

पटना: केंद्र सरकार ने दो साल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3.60 करोड़ लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार में योजना के विस्तार शुरू करने के दौरान यह बात कही. केंद्र सरकार ने पहले इस योजना के तहत 5 करोड़ लोगों को देशभर में गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था , जिसे चालू वित्त वर्ष के लिए बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है.

प्रधान ने कहा कि पिछले दो साल में 5 करोड़ गैस कनेक्शनों में से 3.60 करोड़ गैस कनेक्शन इस योजना के तहत दिया गए हैं. अकेले बिहार में 50 लाख कनेक्शन दिए गए हैं.