उत्तराखंड में तैनात सेना के जवान में कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि, राजस्थान से आया था लौटकर

463

दून के सैन्य अस्पताल में भर्ती एक जवान में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज राजस्थान का रहने वाला है और हाल में एक महीने की छुट्टी काटकर घर से लौटा था। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या सात हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि सैन्य अस्पताल में भर्ती 45 वर्षीय व्यक्ति के सैंपल में कोरोना की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति 10 मार्च को राजस्थान से उत्तराखंड लौटा था। 24 अप्रैल को कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद इसे जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी जुटा रहा है। हालांकि मरीज राजस्थान का रहने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि, उसमें राजस्थान में ही कोरोना संक्रमण फैला होगा। सेना के सूत्रों का कहना है कि, मरीज सैनिक है और देहरादून जिले में तैनात है।

ट्रेनी आईएफएस का सेंपल फिर पॉजीटिव आया
दून अस्पताल में पिछले 14 दिन से भर्ती इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के ट्रेनी आईएफएस का सैंपल एक बार फिर कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि जब तक मरीज का कोविड 19 वायरस लोड पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता तब तक अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी।
कोरोना से पीड़ित इस ट्रेनी आईएफएस को 15 मार्च को दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन पहले ही उनका एक सैंपल नेगेटिव आया था। लेकिन रविवार को फिर से उनका सैंपल पॉजीटिव आया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती ने बताया कि मरीज की अब कुछ और जांचें की जाएंगीं।