उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नहीं किया कोई काम, बर्बाद किए 3 महीने : अखिलेश यादव

427

लखनऊ: समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए हर मुद्दे पर राज्य सरकार को लगातार घेर रही है.
योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार के कामों की जांच के बहाने योगी सरकार ने तीन महीने बर्बाद कर दिए.

पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार कुछ तो करे, ताकि विकास हो और जनहित के काम आगे बढ़ सके. अभी तो उन्होंने समाजवादी सरकार के कार्यों की जांच के बहाने तीन महीने बर्बाद कर दिए हैं. प्रदेश का विकास रुका हुआ है. समाजवादी सरकार ने जो कदम उठाए थे, वही विकास का रास्ता है.

उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने और नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है. वह विकास को सांप्रदायिकता के चश्मे से देखना चाहती है. अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के काम काज पर कहा कि अब तक जनहित की किसी नई योजना की शुरुआत तक नहीं की है. जो योजनाएं समाजवादी सरकार ने चलाई थीं, उनका ही नाम बदलकर अपनी विकास योजना बताना कहां की नैतिकता है.