उत्तर प्रदेश सरकार ने किया 29 आइपीएस अधिकारियों का तबादला

745

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने आज ताजा फेरबदल में 29 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादले में दिनेश दुबे को बहुत जोर का झटका लगा है। वह आगरा से लखनऊ लाइन में पहुंच गए हैं।  सुजाता सिंह को मनचाही पोस्टिंग मिली। उनको पीएसी मेरठ की सेनानायक बनाया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रभाकर चौधरी बिजनौर एसपी, अतुल शर्मा एसपी ईओडब्ल्यू, अमित पाठक एसएसपी आगरा मोहित गुप्ता एसपी फतेहगढ़, जुगल किशोर को पहली बार एसपी का चार्ज और जुगल किशोर एसपी बहराइच बने। श्रीपर्णा गांगुली एसपी फतेहपुर, राकेश शंकर एसपी देवरिया और केके चौधरी एसपी जौनपुर बनाए गए जबकि जयप्रकाश बागपत के नए एसपी होंगे।

अभिषेक सिंह एसएसपी एसटीएफ, डॉ. मनोज कुमार एसपी फिरोजाबाद, ललित कुमार एसपी मऊ, एन कोलांची एसपी महोबा, सुभाष चंद्र दुबे को एसपी रेलवे मुरादाबाद, राजीव मेहरोत्रा एसपी भ्रष्टाचार निवारण, विनोद कुमार सिंह सेनानायक एसडीआरएफ, अजय शंकर राय सेनानायक पीएसी सीतापुर, सुनील सक्सेना एसपी प्रशासन डीजीपी ऑफिस और कवींद्र प्रताप पीएसी इलाहाबाद भेजे गए हैं।

गयानंद मिश्रा एसपी फूड सेल लखनऊ, अभिषेक यादव एसपी रेलवे गोरखपुर, अनीस अंसारी अलीगढ़ पीएसी में सेनानायक, धर्मवीर सिंह एसपी सिद्धार्थनगर, सतेंद्र कुमार एसपी ईओडब्ल्यू वाराणसी, अजय कुमार पीएसी बरेली में सेनानायक और प्रदीप कुमार एसपी लोक शिकायत लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।