एक्टिविस्ट्स की गिरफ्तारी के खिलाफ दोपहर बाद होगी सुनवाई

353

पुणे पुलिस की तरफ से मंगलवार को पांच राज्यों में छापों के बाद माओविदियों से संबंध रखने के आरोप में पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शिक्षाविद् रोमिला थापर और अन्य चार राइट्स एक्टिविस्ट ने इस गिरफ्तारी के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है। जिसके खिलाफ आज को सुनवाई होगी।
थापर, देवकी जैन, प्रभात पटनायक, सतीश देशपांडे और माया दारुवाला की तरफ से दायर की गई याचिका पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा  सुनवाई कर सकते हैं।

जिस समय मुख्य न्यायाधीश एक संवैधानिक पीठ की सुनवाई के लिए अन्य जजों के साथ आए उस समय वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी, दुष्यंत दवे और इंदिरा जयसिंह उनके सामने पेश हुए। सिंघवी ने कहा कि असामान्य स्थिति के चलते इसकी संवैधानिक पीठ के सामने सुनवाई आवश्यक है।

संवैधानिक पीठ की अध्यक्षता करते हुए मुख्य न्यायाधीश किसी भी मामले को फौरन सुनवाई के लिए नहीं ले सकते हैं, इसलिए उन्होंने सिंघवी से कहा कि वह 3 बजकर 45 मिनट पर तीन सदस्यों की बेंच के सामने आएं।