एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को लगी चोट, वर्कआउट के दौरान हुईं घायल

929

‘नागिन 3’ और ‘कयामत की रात’ जैसे दो धमाकेदार शोज की वजह से सुर्खियों में आईं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गई हैं। दरअसल, जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक डम्बल करिश्मा के हाथों पर गिर गया। इस वजह से उनकी ऊंगली में चोट लग गई है और कई स्टिचेज भी लगे हैं। करिश्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा- हां मेरे रिंग फिंगर में स्टिचेज आए है। जिम में गलती से एक डम्बल मेरी ऊंगली पर गिर गया था।
लेकिन अब मैं ठीक हूं।

Image result for karishma tanna