एक्सीडेंट के 2 हफ्ते बाद घर लौटेंगी शबाना आजमी, जावेद अख्तर ने दी जानकारी

397

नई दिल्ली: बीते दिनों 18 जनवरी को हुए रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल एक्ट्रेस शबाना आजमी आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगी. लगभग दो सप्ताह तक अस्पताल में रहने के बाद शुक्रवार 31 जनवरी को वे घर वापस आएंगी. शबाना आजमी के पति और गीतकार जावेद अख्तर ने एक ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट में यह जानकारी दी है.
बॉलीवुड हंगामा के साथ गुरुवार को हुई बातचीत में जावेद ने शबाना आजमी की तबीयत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शबाना की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिनों तक अपनी निगरानी में रखने का फैसला किया था. जावेद ने खुशी जाहिर की है कि उनकी पत्नी को लगी चोटें अब भर चुकी हैं.