आज दरभंगा NSUI प्रदेश सचिव शादाब अख्तर के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के उपस्थित में दरभंगा शहर के विभिन्न मुहल्ले में कोरोना वायरस जैसे संक्रमक बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, सेवलोन,हैंडवाश लाइफ बॉय साबुन जैसे सामग्री का वितरण सैकड़ों घर में ओर सुरक्षित रहने का उपाय बताए वही प्रदेश सचिव शादाब अख्तर ने कहा वर्तमान समय में हमारे देश राज्य और दरभंगा जिला में कोरोना वायरस संक्रमक बीमारी के डर से सभी त्रस्त है इससे बचने के लिए देश में पूर्णरूप से लॉक डाउन है लेकिन सरकार के पास कोई प्लान नही था
जिससे राज्य जिला के के निमनवर्गीय जनताओ मजदूरों भोजन के लिए त्रस्त है पूरे बिहार में कोरोना वायरस जैसे संक्रमक बीमारी का जाँच के लिए किसी भी हॉस्पिटल में समुचित व्यवस्था नही है।वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा प्रदेश का निर्देशानुसार दरभंगा NSUI का बड़ा ऐलान बिहार सहित दरभंगा जिला के जितने भी छात्र छात्राओं ,मजदूरों जो दरभंगा से बाहर दूसरे राज्य में जहाँ कही भी फसे हुये हैं वैसे के लिए बिहार व दरभंगा NSUI उसी जगह पर भोजन और रहने का समुचित व्यवस्था किया है सुविधा प्रदान हेतु हेल्पलाइन नo जिलाध्यक्ष 7903827498 प्रदेश सचिव 9608282262 प्रदेश अध्यक्ष 9430466800 का उपलब्ध किया है जिससे संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सके।जिलावाशी के लिए
दरभंगा NSUI दिनरात एक करके सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सक्रिय हैं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा बिहार के जनताओ के लिए दृढ संकल्पित है और उनके आदेशो का अक्षर स पालन किया जा रहा है श्री कुमार ने जिला अधिकारी से आग्रह किये जिला के अंतिम क्षेत्र तक जनताओ को भोजन हैंडवाश मास्क सेनिटाइजर ग्लोब्स प्राथमिक उपचार के लिए दबाए उपलब्ध कराए मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा जिला के डीलर उचित मूल्य से अधिक पैसा पर चावल गेहूं का कालाबजारी कर रहे उस पर शाक्त करवाई करे अन्यथा दरभंगा NSUI कालाबजारी रोकने के लिए शक्षम है उपस्थित मो उमर अजय कुमार यादव मो आबिद सुमित कुमार राय सहित 5 सदस्य टीम उपस्थित थे।