एफ एस डी ई आर द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित

714

रानीगंज। फाउंडेशन फॉर सोशल डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल रिसर्च के प्रयास से ग्राम बारी टोला, रानीगंज में
स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।


सोमवार, 16 अक्टूबर 2019 को लगे इस कैंप में 96 मरीज़ों का जाँच किया गया। इस कैंप में सामान्य बीमारियों
जैसे: बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी आदि की जाँच चिकित्सक के निगरानी में की गयी।


अधिकतर मरीज़ ऐसे भी थे जो ‘लो रक्तचाप’ से ग्रसित थे, जिसके कारण वे कमजोरी का सामना कर रहे थे। एफ
एस डी ई आर के वालंटियर्स ने मरीज़ों को उनके बिमारियों से सम्बंधित दवाइयाँ बांटी और चिकित्सक ने लोगों
को स्वास्थ्य सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ साँझा की।
डॉक्टर ने लोगों को स्वच्छ रहने और अपने आस-पास साफ़ सफाई रखने की सलाह दी। उन्होंने खाने से पूर्व और
शौच के बाद साबुन से हाथ धोने पर जोर दिया।