ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने मनाई होली, सोशल मीडिया पर फोटोज़ वायरल

328

सभी को हैप्पी होली! साल का यह एक ऐसा त्योहार है जो सभी के जीवन में रंग भरता है। लोग धूम-धाम से होली खेलते हैं और बुराइयों पर अच्छाई की जीत को देखते हैं। होली का त्योहार बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी खास होता है। होली पार्टी से लेकर जश्न मनाने तक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पीछे नहीं रहते हैं, जिसका सबूत बच्चन परिवार हर साल देता आया है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेट करते हुए की कुछ फोटो शेयर की हैं, जिसमें आराध्या बच्चन के साथ पूरे परिवार को देखा जा सकता है।

फोटो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी होलिका-दहन के समय होली मनाते नजर आ रहे हैं। परिवार एक-दूसरे को टीका लगाते हुए होली मना रहा है।

https://www.instagram.com/p/B9hQjxTpvd9/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B9iisJknRu6/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐश्वर्या राय बच्चन अपने फैन्स को हमेशा से ही खुश करती आई हैं। पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज़ वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। हालांकि, अभिषेक बच्चन होली सेलिब्रेशन में नजर नहीं आए। वह ‘बॉब बिसवास’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।