ऐश्वर्या राय से हुई तेज प्रताप की सगाई, राबड़ी ने कहा- लालू जी शादी में शामिल होंगे उम्मीद

1064

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की मंगनी बुधवार को पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई। बुधवार को ही पटना के एक होटल मौर्या में तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई हुई है, जिसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर साझा की है. इस अवसर पर आयोजित एक खास समारोह में तेजप्रताप और ऐश्वर्या के साथ वर-वधू पक्ष के कुछ चुनिंदा मेहमान शामिल हुए. वहीं चारा घोटाला मामले में जेल में होने के कारण तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. अक्षय तृतीया के खास मौके पर हुई इस सगाई के दौरान तेज प्रताप और ऐश्वर्या ने एक दूसरे को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अंगूठी पहनाई, जिसके बाद पूरे विधि-विधान से सगाई की रस्म पूरी की गयी.

ऐश्वर्या राय से हुई तेज प्रताप की सगाई, राबड़ी ने कहा- लालू होते तो अच्छा होता

लालू जी शादी में शामिल होंगे उम्मीद : राबड़ी 
सगाई समारोह में शामिल होने से पहले तेजप्रताप की माता और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि इस समारोह में सिर्फ परिवार के लोग शामिल हो रहे हैं, जबकि शेष सभी लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस समारोह में लालू जी की कमी तो खल रही है, लेकिन हम यह उम्मीद करते हैं कि वह विवाह समारोह में शामिल होने जरूर आयेंगे.

लालू के छोटे दामाद ने भी निभायी कई रस्में
रिंग सेरेमनी में लालू यादव के छोटे दामाद एवं मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप ने भी वर पक्ष की ओर से कुछ रस्में निभाईं. कार्यक्रम के दौरान अधिकांश समय पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेटी राजलक्ष्मी और दामाद तेजप्रताप के पास बैठीं भी रहीं. रिंग सेरेमनी के दौरान वर तेज प्रताप यादव के पास सांसद तेज प्रताप बैठे तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बहनोई तेज प्रताप के साथ हंसी ठठोली भी की.