ओवैसी ने लोकसभा में उठाया जामिया गोली कांड का मुद्दा, कहा- मैं जामिया के छात्रों के साथ हूं

307

नई दिल्ली:आज लोकसभा में सवाल जवाब के दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को विपक्ष के हंगामे का सामना करना पड़ा.वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा में किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए खड़े होते तो विपक्ष उनकी जमकर हूटिंग करता. अनुराग ठाकुर जब सवाल का जवाब दे रहे थे तब विपक्ष ने गोली मारना बंद करो के नारे लगाए.

लोकसभा में एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान जामिया का मुद्दा उठाया. ओवैसी ने जामिया को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि वो जामिया के छात्रों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा- हम तमाम जामिया के बच्चों के साथ हैं, ये सरकार बच्चों पर जुल्म कर रही है. क्या ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गयी, बेटियों को मारा गया. शर्म नहीं आयी इनको. बच्चों को मार रहे हैं, गोलियां मार रहे हैं.