औंसी ओपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 250 बोतल शराब से लदे एक बाईक जब्त दो तस्कर गिरफ्तार

458

 

बिस्फी : संतोष गिरी की रिपोर्ट – औसी ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाईक से 250 बोतल नेपाली सौफी शराब बरामद किया। वाहन चेकिंग दरभंगा -रहिका -जयनगर पथ के औंसी ओपी के पास की जारही थी । ओपी अध्यक्ष ने बताया कि चेकिंग के दौरान रहिका के तरफ से बाईक पर हो कर दो व्यक्ति आरहा था । जब पुलिस ने बाईक चालक से गाड़ी का कागजात दिखाने को कहा एवं बाईक की तलाशी ली तो बाईक की बनावट कुछ अलग तरह का दिखाई दिया । पुलिस ने गहन रूप से जब बाईक की तलाशी ली तो बाईक में बने तहखानानुमे से शराब की बोतल रखी हुई थी । उन्होंने बताया कि 250 बोतल शराब बरामद किया गया और मौके पर बाईक पर सवार दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर ली गई । ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिला के केवटी थाना अंतर्गत सिसो मजगामा गांव निवासी कमलेश यादव तथा दूसरा व्यक्ति कियामचक गांव निवासी निपुण यादव के रूप में की गई । उन्होंने बताया कि शराब नेपाल से लाया जारहा था । ओपी अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने व न्यायिक हिरासत भेजे जाने की करवाई की जारही है ।