कठुआ रेप केस: पीड़ित परिवार पहुंचा SC, कहा- केस को जम्‍मू से किया जाए ट्रांसफर

370

नई दिल्ली: कठुआ गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इस मामले पर दो बजे सुनवाई होगी. याचिका में पीड़ित परिवार, पीड़ित की स्थानीय वकील दीपिका सिंह और उनके परिवार के सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

पीड़िता के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि केस को जम्मू से चंडीगढ ट्रांसफर किया जाए. पीड़िता के वकील दीपिका राजावत ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बच्ची के बॉयोलॉजिकल पिता की मौत की अफवाह उड़ाई गई है. पीड़िता के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस को जम्मू कश्मीर से बाहर ट्रान्सफर करने की मांग की है. याचिका में मांग की कि केस को चंडीगढ़ ट्रांसफर कर दिया जाए क्योंकि जम्मू में केस का ट्रॉयल सही से नहीं होगा.

याचिका में मांग की गई है कि जुवेनाइल होम जहां नाबालिग़ आरोपी है वहां किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को नाबालिग़ आरोपी से न मिलने दिया जाए. इसमें यह भी कहा गया है कि इस मामले की जांच राज्य सरकार द्वारा जारी रहे और अगर जरूरत पड़े तो जांच की रिपोर्ट को कोर्ट के सामने रखा जाए और कोर्ट जांच की खुद निगरानी करे ताकि पारदर्शी और निष्पक्ष जांच हो सके.