कपिल शर्मा ने ‘रिंकू भाभी’ और ‘नानी’ को ट्विटर पर किया UNFOLLOW

566

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच कुछ सुलझता हुआ नहीं दिख रहा. सुनील के ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने के बाद अब कपिल ने सुनील ग्रोवर को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया है. कपिल ने सिर्फ सुनील को ही नहीं बल्कि शो में नानी बनने वाले अली असगर और चंदन प्रभाकर को भी अनफॉलो कर दिया है.

दरअसल कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने से मना कर दिया था. सुनील के समर्थन में शो के दूसरे सितारे भी उतरे और शो में नानी बनने वाले अली असगर ने भी शो छोड़ दिया. बता दें कि कपिल के शो में मौसी की एंट्री हुई है. लगता है अब कपिल को अली की जरूरत नहीं है और इसी से नाराज होकर उन्होंने ट्विटर से अली को अनफॉलो कर दिया है.

टीआरपी की जंग में सुनील ग्रोवर पर भारी पड़े कपिल शर्मा

गौरतलब है कि सिर्फ अली ने ही नहीं बल्कि चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो छोड़ दिया है. इन सारे सितारो के चले जाने के बाद कपिल के शो की टीआरपी तो जरूर घटी है लेकिन यह बात भी सामने आई है कि टीआरपी के मामले में कपिल अभी भी सुनील ग्रोवर से आगे हैं. दरअसल जिस दिन सुनील ‘इंडियन आइडल’ के फिनाले एपिसोड में आए थे, उस दिन ही ‘द कपिल शर्मा शो’ भी टेलिकास्ट हुआ था. उस दिन कपिल के शो को ‘इंडियन आइडल’ से ज्यादा टीआरपी मिली थी.

इस शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर

सूत्रों के मुताबिक, सोनी चैनल अब सुनील ग्रोवर के साथ नया शो लाना चाहता है, जिसमें सुनील लीड रोल में होंगे. फिलहाल सुनील लाइव शोज में बिजी हैं.

क्या है मामला:
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में शो कर के वापस आते समय फ्लाइट में कपिल ने सुनील के साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने सुनील को गाली दी थी और खबरें तो यहां तक हैं कि उन्होंने सुनील को जूता फेंक कर भी मारा था.

इस फिल्म में कपिल शर्मा बने थे नाना पाटेकर के नौकर…

दरअसल कपिल शराब के नशे में थे और उन्हें इस बात पर गुस्सा आ गया था कि उनके साथियों ने उनके पहले खाना खाना कैसे शुरू कर दिया. कपिल ने सुनील को कहा कि तू आज जो भी है, वो मेरी वजह से है. तू अपना शो लेकर आया था ना, लेकिन वो फ्लॉप हो गया. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सुनील ने चुप रहना ही बेहतर समझा था. लेकिन वो इस घटना से इतने आहत हुए कि उन्होंने कपिल का शो ही छोड़ दिया.