छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार को दोपहर आये तूफान के बाद देर से शाम विद्युत स्पर्शाघात से एक ही किसान की तीन गाय मर गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ पर तूफान में गिरे पेड़ को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. जाम कर रहे स्थानीय लोग विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की दोपहर आयी आंधी तूफान में शाहपुर गांव में विद्युत तार टूट कर इधर-उधर बिखर गए थे. जिसे विभागीय अधिकारियों ने बिना जांच-पड़ताल व ठीक किये ही शाम को लगभग आठ बजे फीडर से विद्युत सप्लाइ कर दी.
ज्योंही विद्युत सप्लाइ शुरू हुई. शाहपुर गांव निवासी किसान शिवचंद्र महतो के आंगन में लगे लोहे के स्टेक लगी तार में करेंट प्रवाहित करने लगा. उसके बाद एक-एक कर तीन गाय किसान के समक्ष दम तोड़ दिये. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के जेइ को लगातार फोन करता रहा. लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. जब तक फोन उठा और जानकारी दी गयी, तब तक तीनों गाय मर चुकी थी. छौड़ाही पुलिस पहुंच कर सड़क जाम हटाया. लेकिन सोमवार को सुबह में फिर से ग्रामीण आक्रोशित होकर बड़ा पेड़ रख कर सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी बीरबल, वरुण कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद, एसआइ नारायण ठाकुर, शाहपुर पंचायत के मुखिया गजेंद्र चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिये जाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया. तब जाकर यातायात सामान्य हो सका.