करोड़ों की जमीन मुस्लिम परिवार ने मंदिर के लिए कर दिया दान

458
बताया जा रहा है कि कुचायकोट के बथनाकुट्टी में रामजानकी मंदिर है। इस मंदिर के आसपास केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों की जमीन है। मुस्लिम समुदाय के जमीन होने की वजह से यहां मंदिर निर्माण को लेकर आए दिन विवाद देखने को मिलता था।

लेकिन अब मुस्लिम समुदाय के लोग स्थानीय जेडीयू विधायक पप्पू पाण्डेय की पहल पर न सिर्फ मंदिर के निर्माण में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बल्कि वे खुद अपनी कीमती जमीन मंदिर के निर्माण के दान दे दिया।

भूमिदाता मन्नू शाह उर्फ़ मन्नू दीवान के मुताबिक उनका जमीन एनएच-28 के किनारे बथनाकुट्टी में रामजानकी मंदिर के सामने था। मंदिर के सामने जमीन होने की वजह से लोगों में कोई विवाद न हो, इसलिए उन्होंने अपनी जमीन मंदिर समिति को दान देने का फैसला किया। मन्नू शाह ने कहा कि चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम आपसी तालमेल हो तो दुनिया में कोई विवाद हो ही नहीं सकता।