करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में एसआरएस ग्रुप के चेयरमेन अनिल जिंदल गिरफ्तार

536

नई दिल्ली: करोड़ों की धोखधडी के मामले में एसआरएस ग्रुप के चेयरमेन अनिल जिंदल व चार अन्य को फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो के दिशानिर्देश पर डीसीपी विक्रम कपूर और प्रभारी ईओडब्लू सेल निरीक्षक प्रदीप व उनकी टीम ने एसआरएस ग्रुप के चेयरमेन अनिल जिंदल, नानकचंद तायल, बिशन बंसल, देवेंद्र अधाना और विनोद मामा को आज गिरफ्तार कर लिया. उन पर फ्लैट देने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

इन आरोपियों के खिलाफ गत चार मार्च को धारा 420, 406, 120बी, आईपीसी व 3 हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ डिपोजिटर इन एफई एक्ट 2013 के तहत अलग-अलग शिकायतों पर थाना सेक्टर 31 में केस दर्ज किए गए थे.

विक्रम कपूर ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए ईओडब्लू सेल द्वारा अभी तक तफ्तीश के दौरान सबूत जुटाए जा रहे थे. गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहे थे. उन्होंने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर आरोपियों को चार अप्रैल की रात में महिपालपुर दिल्ली के होटल से गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों के खिलाफ अभी तक कुल 22 केस दर्ज किए गए हैं. केस दर्ज होने के बाद करीब 100 शिकायतों की जांच ईओडब्लू सेल द्वारा की जा रही है. शिकायतों की जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर सभी मामलों की बारीकी से जांच की जाएगी. इसके अलावा इनकम टैक्स डिपाटमेंट और इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट (ईडी) की भी सभी केसों में सहायता ली जाएगी ताकि आरोपियों के खिलाफ अधिक से अधिक सबूत जुटाए जा सकें.

पीड़ित लोगों से फरीदाबाद पुलिस ने अपील की है कि वे सभी सबूतों के साथ अपनी शिकायत पुलिस में करें. जांच के बाद उनकी शिकायत पर भी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.