कर्नाटक विधानसभा चुनाव : राहुल गांधी का कर्नाटक का कम से कम तीन दौरा करने की संभावना

503

नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की तारीख पास आने के साथ ही ऐसी उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य का कम से कम तीन बार दौरा करेंगे और पार्टी के प्रचार अभियान को धार देंगे. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस यहां सत्ता में वापस आने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं. सूत्रों ने कहा कि अपने इस दौरे के दौरान राहुल राज्य के उन इलाकों का दौरा करेंगे जहां वह अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अब तक नहीं जा पाए थे. पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘उनकी सभी रैलियों और बैठकों को अब तक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.

कर्नाटक के कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि उन्हें हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिये चार क्षेत्रों में और ज्यादा इलाकों में आना चाहिए.’ नेता ने कहा कि गांधी के दौरे से यह भी सुनिश्चित होगा कि चुनाव की तारीख तक कार्यकर्ताओं का जोश बरकरार रहे.