कलश शोभायात्रा में 151 कन्याओं ने लिया भाग – पहिपूरा, मधवापुर

1476

मधुबनी/मधवापुर ( अमरेंद्र सिंह): मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत पहिपुरा गांव श्री श्री 108 कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया कलश शोभायात्रा में कुल 151 लड़कियों ने भाग लिया, कमिटी के मेंबर अमर गिरी कृष्णा कुमार संतोष कुमार महतो चंद किशोर सा अमरेश कुमार समस्तीपुर पहिपुरा ग्रामवासी इस में भाग लिया।