काबुल में मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत

452

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को मस्जिद में हुए हमले में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. इस हमले में 90 लोग घायल भी हुए हैं. समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, अफगान स्वतंत्र मानव अधिकार आयोग (एआईएचआरसी) ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है. आयोग ने इमाम-ए-जमान मस्जिद और धार्मिक स्थलों पर बढ़ रहे हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. यह हमला तब हुआ जब शुक्रवार शाम की नमाज के बाद दो आत्मघाती हमलावर शिया मस्जिद में घुस गए.

इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि हमले में तीन पुलिसकर्मियों समेत 13 की मौत हुई और 38 लोग घायल हो गए. एआईएचआरसी ने कहा, ‘पवित्र स्थानों और मस्जिदों पर हमला इस्लाम धर्म के सभी उपदेशों, अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी और राष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है.’