कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल।

1135

मधुबनी/बिस्फी: बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल जगवन चहुटा मण्डल क्षेत्र के कमलाबारी,लोहरा,शिबौल पोआरी,पतौना बिस्फी विधानसभा के दर्जनों पंचायत एवं रहिका मण्डल के अनेकों पंचायत में आयोजित प्रभु श्री कृष्णजन्माष्टमी महोत्सव में उपस्थित होकर मुरलीमनोहर का आशीर्वाद लिया। एवं अपने चिर परिचित अंदाज में अपने जनता जनार्दन से भी मिले, एवं उनके समस्याओं को सुनने के उपरांत इस क्रम में भी कई पदाधिकारी को मौके पर ही दिशा निर्देश देते हुए आम जनमानस के सेवा के संकल्प के साथ अपनी पूरी सामर्थ्य बिस्फी को स्वाभिमानी एवं समृद्ध सम्पन्न सक्षम सामर्थ्यवान बिस्फी बनाने में लगाने की बात कहते हुए लोंगो से कोरोना का टीका लगवाने के लिए भी आग्रह किया।

मोके पर भाजपा जगवन चहुटा मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट,रामसकल यादव प्रभांसु झा,कंचन सिंह,यसवंत सिंह,प्रमोद सिंह,अमित मिश्रा धीरज कर्ण मुखिया कैलास यादव,सुरजीत यादव,जय कुमार यादव,शम्भु ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।