केरल विधानसभा में घमासान: राज्यपाल ने मजबूरी में पढ़ा CAA के खिलाफ राज्य सरकार का भाषण, सफाई भी दी

392

तिरुवनन्तपुरम: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ सड़कों पर तो प्रदर्शन हो ही रहे हैं, अब इस कानून को लेकर विधानसभा में भी घमासान हो रहा है. मामला केरल विधानसभा का है, जहां कुछ दिन पहले पिनाराई विजयन सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था. आज बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संबोधन को लेकर विवाद हो गया.
दरअसल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पी विजयन सरकार के बीच सीएए को लेकर काफी दिनों से तल्खी जारी है. आज केरल विधानसभा में बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का जोरदार विरोध हुआ. केरल में विपक्षी दल यूडीएफ के विधायकों ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को विधानसभा में उस समय ‘वापस जाओ’ और ‘सीएए रद्द करो’ के बैनर दिखाए जब वह अपने नीति संबोधन के लिए आसन की ओर बढ़ रहे थे. इसके बाद विधानसभा के मार्शलों ने राज्यपाल के लिए रास्ता बनाया और उन्हें उनकी सीट तक ले गए. बाद में जब राज्यपाल का संबोधन शुरू हुआ तो यूडीएफ के विधायक सदन छोड़कर चले गए.