कोई भुखा ना सोए यह हमारी जिम्मेदारी है : प्रयास

345

राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर और प्रयास संस्था के संस्थापक के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में मजदूरों और शरणार्थियों में पका हुआ भोजन वितरण किया जा रहा है लगातार इन लोगों के टीम के द्वारा मुफ्त लोगों में ऑक्सीजन सिलेंडर पका हुआ भोजन फ्री दवाइयां अस्पताल में बेड और फ्री टेंपरेरी कोविड-19 सेंटर में लोगों का इलाज करवाई जा रही है वही शादाब अख्तर ने नंबर 8360032289, 9798849240 जारी करते हुए कहा कि जिला मैं किसी को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं जहां हर संभव मदद देने की कोशिश की जाएगी वही प्रयास संस्था अपील करती है वही मौके पर प्रयास संस्था के मेम्बर अंजुम जसीम,सुष्मिता,रिजवान,अशरफ उमर, असजद सानू,अफजाल,रफी प्रेम शर्मा,  इत्यादी मौजूद रहे वही प्रयास संस्था अपील करती है की सरकार द्वारा दिए गए गाईडलाईन का पूर्णतः पालन करे