तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की कोडानाड स्टेट में तैनात पूर्व चालक कनकराज की शनिवार सुबह सलेम जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस पिछले एक हफ्ते से कनकराज और उसके साथी सयान की तलाश कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक, एक कार ने दोपहिया वाहन पर सवार कनकराज को टक्कर मार दी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जबकि सयान की कार केरल में हादसे का शिकार हो गई.
कनकराज की मौत से पहले नीलगिरी जिले के कोडानाड एस्टेट के सुरक्षाकर्मी की कुछ दिनों पहले हुई हत्या की गुत्थी और गहरा गई. पुलिस को इस मामले में दो लोगों कनकराज और सयान की तलाश थी. उस घटना में जयललिता की करोड़ों रुपये की संपत्ति के कागजात चोरी हुए थे.
कनकराज की तरह ही सयान भी सड़क हादसे का शिकार हुआ. केरल के पलक्कड़ में अपने परिवार के साथ कार में सवार था, तभी दुर्घटना हो गई. उनकी हालत गंभीर है. उनकी पत्नी और पांच साल की बेटी की दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
क्या था ये पूरा मामला 23 अप्रैल 2017 को, ऊटी में जयललिता की टी एस्टेट के एक सुरक्षा गार्ड को मौत के घाट उतार दिया गया था, जबकि एक दूसरा सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अप्रैल की मध्य रात्रि में आठ से दस लोगों ने कोडानाड एस्टेट में घुसपैठ की थी, उनका मकसद साफ नहीं था. लेकिन उन अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षा गार्ड ओम बहादुर को मार डाला था.
पुलिस ने इस हमले में घायल हुए दूसरे सुरक्षा गार्ड कृष्णा बहादुर को इस संबंध में पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया था. इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. केरल के थ्रिसूर से सतीश, संतोष और दीपक को अरेस्ट किया गया. इसी तरह मल्लपुरम से चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया.
शनिवार को कोडानाड एस्टेट के पूर्व कर्मचारी और मुख्य अभियुक्त कनकराज की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि दूसरा आरोपी सायन भी इसी तरह की घटना का शिकार हो गया. अब वह अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहा है. इस दुर्घटना में उसकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई है.