कोडिंग आपको परेशान करती है? हां, गूगल लाया है ऐप जो सिखाएगा ये बारीकी

910

नई दिल्ली: नौसिखुआ लोगों को अपने स्मार्टफोन पर कोडिंग सीखने में मदद करने के लिए गूगल ने नया लर्न-टू-कोड एप लांच किया है, जिसे ग्रासहॉपर नाम दिया गया है. ग्रासहॉपर को कोडर्स के एक दल ने गूगल की प्रयोगात्मक उत्पादों की कार्यशाला ‘एरिया 120’ में बनाया है. कंपनी ने बुधवार को ब्लॉग पोस्ट में कहा, “कोडिंग एक जरूरी कौशल बन गया और हम हर किसी के लिए इसे सीखना संभव बनाना चाहते हैं, चाहे वे अपने जीवन में व्यस्त ही क्यों ना हों.”

बयान में कहा गया, “हमने ग्रासहॉपर को फोन में डाला है ताकि आप जब यात्रा कर रहें हो या लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो उस क्षण को सीखने के काम में लगा सकें.”

ग्रासहॉपर एप अब दुनिया भर में आईओएस और एंड्रायड पर उपलब्ध है.

इस एप में कई पाठ्यक्रम दिए गए हैं, जिसकी मदद से आसानी से कोडिंग सीखी जा सकती है.