दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसमें मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल हैं।
23 नए केस सामने आने से पहले तक दिल्ली में दो मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 49 थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 72 में से 64 का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गुरुवार को 60 वर्षीय यमन की एक महिला की निजी अस्पातल में मौत हो गई थी। दिल्ली में कोरोना से यह दूसरी मौत थी। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति की पहले मौत हो गई थी। वहीं एक व्यक्ति देश से चला गया था।
23 fresh coronavirus cases reported in Delhi, total rises to 72: Health Department
— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2020
वहीं देश में कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1024 हो गई हैं। इसमें मृतकों की संख्या 27 है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस समय देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार का ध्यान कोरोना मरीजों के अधिक बोझ वाले क्षेत्रों पर है। हमारा ध्यान सभी राज्यों के साथ मिलकर कम्युनिटी सर्विलांस, अत्यधिक संपर्क ट्रेसिंग जैसे प्रयासों पर हैं। साथ ही लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा हैं। सरकार स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को भी मजबूत बना रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों से कोविड समर्पित अस्पताल, ब्लॉक्स, आइसोलेशन वार्ड, आइसोलेशन बेड्स बनाने पर बातचीत की जा रही हैं।