कोरोना महामारी के बीच 74वी सवतंत्रता दिवस का अनुभव भी अलग था , देश के लोगों को सबसे बड़े तेवहार की खुशी तो थी, लेकिन जश्न फीका रहा, कोरोना महामारी के बीच देश में लोगों ने 74वी सवतंत्रता दिवस पर लोगों ने एक दूसरे के साथ खुशी तो बांटी लेकिन महामारी की वजह से कई स्कूलों में ना तो ध्वजारोहण हुआ,और ना ही लोगों का ज्यादा भीड़ इकट्ठा हुई। मधुबनी जिला के बिस्फी विधान सभा के रथौस पंचायत के पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया श्री रिंकू परवेज़ द्वारा ध्वजारोहण किय गया, मौके पर पत्रकार तौहीद रोजगार सेवक और पंचायत के और भी दूसरे गणमान्य वयक्ती उपस्थित थे, लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया श्री रिंकू परवेज ने लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक भी किया और जनता को विश्वास दिलाया के बहुत जल्द हम इस कोरोना महामारी पर जीत हासिल करेंगे, और फिरसे ज़िन्दगी सामान्य होगी, जनता को संबोधित करते हुए बदलता हिंदुस्तान के पत्रकार तौहीद अली ने युवाओं के ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाते हुए कहा के समाज को विकसित करने में युवाओं की अहम ज़िम्मेदारी है, और जबतक युवा जागरूक नहीं होते, तबतक पूरी तरह समाज विकसित नहीं कर सकता।