कोरोना लॉकडाउन 2 की सख्ती के बीच रामजानकी मंदिर से 15 लाख की पांच मूर्तियां चोरी

365

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन2 में पुलिस सख्ती के बावजूद चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने अष्टधातु की पांच मूर्तियां चुरा ली।

मंदिर में चोरी की इस वारदात की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई जब पुजारी पूजा के लिए मंदिर की सफाई करने के लिए आया। सूचना मिलने पर खानपुर थाने की पुलिस भी पहुंची और जायजा लेने के बाद जांच में जुट गयी। चोरों का निशाना बनी यह मंदिर हसनपुर पंचायत के मुखिया संजीव चौधरी उर्फ विजय चौधरी के घर के समीप है।

चोरों ने रविवार रात इस मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने मां सीता, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान, राधे कृष्ण की मूर्ति चुरा ली। ग्रामीणों का कहना है कि चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियों की कीमत करीब 15 लाख है।

बताया जाता है कि उक्त मंदिर में स्थायी रूप से कोई पुजारी नहीं है। इसके कारण गांव के ही शुभकांत चौधरी सुबह-शाम भगवान की पूजा अर्चना करते हैं। रविवार रात करीब 8:30 बजे वे भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद अपने घर चले गए थे। सोमवार अहले सुबह जब मंदिर में झाड़ू पोछा करने पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा पाने के साथ ही आसन से भगवान की सभी मूर्तियां गायब देखीं।

उसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिससे मंदिर में गांव के लोगों की भीड़ उमड़ गयी। मंदिर में चोरी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विजय साह, एसआई अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार, एएसआई राजकुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।