कोरोना वायरस केरल में राजकीय आपदा घोषित, तीन मामले सामने आए

316

तिरुवनंतपुरम: पड़ोसी देश चीन में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस के तीन मामले भारत में भी सामने आए हैं. ये तीनों के तीनों मामले केरल के हैं. इसके प्रकोप को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कोरोना वायरस को राजकीय आपदा घोषित किया है.
स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने विधानसभा में बताया कि रविवार तक राज्य में 104 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीनों चीन से केरल लौटे लोगों में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि हाल ही में चीन के वुहान विश्वविद्यालय से केरल लौटा एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है. छात्र को कासारगोड में कान्हानगढ़ जिला अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.