कोरोना वायरस के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, पहली बार होगा ऐसा

463

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और राजधानी में जगह-जगह लागू प्रतिबंध के मद्देनजर रविवार अपने कामकाज को सीमित करने का फैसला लिया है। वह आज से केवल एक अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेगा।

शीर्ष अदालत ने रविवार शाम इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा कि बुधवार से केवल दो न्यायाधीशों की पीठ सिर्फ बेहद जरूरी मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई करेगी।