कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। इसके बावजूद कुछ हिस्सों में लोग इसका उल्लंघन कर घर से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके लिए तरह-तरह के तरकीब अपनाए जा रहे हैं। कहीं लोगों के हाथों में पोस्टर थमा दिया जा रहा है तो कहीं मुर्गा बना दिया जा रहा है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनूठी तरकीब निकालते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के माथे पर फिल्म दीवार की तर्ज पर मुहर छाप दी है।
यह मामला आरएस पुरा का है। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के माथे पर मुहर छापते हुए लिख दिया, ‘मैं कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंधन करने वाला हूं’।
Jammu & Kashmir: Ranbir Singh Pura police is putting stamps reading 'corona lockdown violator' on the hands of people in the city who are violating the #CoronavirusLockdown. Shabir Khan, SDPO, RS Pura says, "We are using a permanent ink that takes around 15 days to erase". pic.twitter.com/rZDviUrL8e
— ANI (@ANI) March 26, 2020
एक स्थानीय मुंशी ने बताया, ‘हां, गुरुवार को आरएस पुरा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों के सिर पर मुहर छापा है। उन्हें बिना कारण धूमते हुए पाया गया। ऐसा इसलिए किया गया कि अगर ये फिर बाहर घूमते दिख जाएं तो पुलिस को यह पता चल सके कि ये उल्लंघन करने के अभ्यस्त हैं।’
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 13 पॉजिटिव केस
जम्मू-कश्मीर में दो बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 13 पहुंच गई है। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया, ‘श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामले आए हैं। दोनों सहोदर (एक सात साल का और दूसरा आठ महीने का) हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 11 लोगों का इलाज चल रहा है।’ माना जा रहा है कि आठ महीने का बच्चा देश में सबसे कम उम्र का कोरोना वायरस संक्रमित है।
कंसल ने बताया कि मंगलवार को श्रीनगर में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसका सऊदी अरब की यात्रा करने का इतिहास था और दोनों बच्चे उसी के पोते हैं।
उन्होंने बताया कि इन दो मामलों के साथ घाटी में संक्रमितों की संख्या दस हो गई है जबकि पूरे केंद्रशासित प्रदेश में 13 मामले सामने आए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुका है जबकि एक व्यक्ति की गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई