हाइलाइट्स
- कोरोना के भारत में अबतक 148 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 25 विदेशी हैं
- पश्चिम बंगाल में भी वायरस से संक्रमित पहले व्यक्ति का पता चला है
- कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं, दूसरे नंबर पर केरल है
- फिलहाल कोरोना से 14 लोग ठीक हो गए हैं, 3 की हो चुकी है मौतकोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में भी पहले संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसे मिलाकर देश में संक्रमण के कुल 148 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 25 विदेशी हैं। तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं।