कोरोना से जंग: स्मार्ट सिटी भागलपुर में संक्रमण रोकने के लिए की जा रही ये पहल

366

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अभी तक जगहों और कार्यालयों को सेनिटाइज किया जा रहा था पर अब लोगों के शरीर को भी सेनिटाइज करने की तैयारी है। भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत एक टनेल तैयार करने पर काम किया जा रहा है। इससे गुजरने वालों लोगों को स्प्रे कर सेनिटाइज किया जायेगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का दावा है कि एक सप्ताह में यह टनेल तैयार हो जायेगी और इसका डेमो किसी भीड़वाले इलाके में दिया जायेगा।

16 फीट लंबी, साढ़े सात फीट ऊंची होगा टनेल
लोगों के शरीर को सेनिटाइज करने वाली टनेल 16 फीट लंबी होगी। इसकी चौड़ाई साढ़े तीन फीट, जबकि ऊंचाई साढ़े सात फीट होगी। इसे तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने एजेंसी से बात कर ली है और उसपर काम शुरू हो चुका है। पहले एक टनेल तैयार कर उसका इस्तेमाल कर देखा जायेगा। टनेल में तीन से पांच सेकेंड में लोग निकल जायेंगे। इस दौरान स्प्रे से उन्हें सेनिटाइज किया जायेगा। यह प्रयोग अगर सफल रहा और फायदा हुआ तो कई टनेल तैयार की जाएंगी और उसका इस्तेमाल भीड़वाले इलाके और कार्यालयों में किया जायेगा।

सोडियम हाइपोक्लोराइट का घोल हो सकता है इस्तेमाल
टनेल से गुजरने वाले लोगों को सेनिटाइज करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट और पानी के घोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि दूसरे घोल को भी तैयार करने पर तकनीकी टीम काम कर रही है। स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ जिसपर सहमति देंगे और जो ज्यादा अच्छा होगा, उसी घोल का इस्तेमाल किया जायेगा।

दूसरे शहरों में हो रहा इस्तेमाल
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस तरह की टनेल का प्रयोग दूसरे शहरों में किया जा रहा है। तमिलनाडु और दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों के कुछ शहरों में भी इस तरह के टनेल को तैयार किया गया है। इससे गुजरने वालो लोग अपने दोनों हाथों को उठाते हुए गजरते हैं, ताकि उनके पूरे शरीर को सेनिटाइज किया जा सके। भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ सुनील कुमार ने बताया कि एक सप्ताह में इस तरह की टनेल तैयार हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इसकी संख्या बढ़ने पर अस्पताल, बाजार और व्यस्त कार्यालयों में इसे लगाया जायेगा।